पर्यावरण और प्रकृति के संवर्धन हेतु
नवचेतना संस्थान
पर्यावरण सरंक्षण:
- संस्थान द्वारा पर्यावरण सरंक्षण हेतु भी हर संभव कार्य किये जाते हैं।
- चाहे पौधरोपण हो या सूखे के मौसम में जानवरों के लिये जल अथवा चारे का प्रबंध करना हो, हरेक कार्य हेतु संस्थान सदैव तत्पर रहता है।
- संस्थान द्वारा पशु-पक्षियों की रक्षा के लिये भी अनेक कार्य किये जाते हैं जिनमें पक्षियों के लिये घोंसलों, पानी के परिंडों एवं चुग्गा-दानियों का वितरण शामिल है।